केएफसी फ्रेंचाइजी 2023 में कैसे खोले | How to open a KFC franchise!

KFC franchise :

KFC franchise kaise le

आजकल हर कोई Business करना चाहते है। और अच्छा खासा पैसा कामना चाहते है। कई लोगों के पास पैसा बहुत होता है पर उन्हें समझता नहीं की कोनसा बिजनेस करना चाहिए। तो हम आपको इस लेख में बताएँगे कोनसा बिजनेस करना चाहिए।

इस समय भारत में खाने के व्यापार में केएफसी का पहला नंबर आता है. केएफसी कोई नई कंपनी नहीं है इसकी सुरवात सन् 1932 में हुई थी, जबकी इसकी फ्रेंचाइजी सन् 1952 से ही मिलना शुरू हो गयी थी.

क्या है केएफसी फ्रेंचाइजी (what is KFC franchise)

KFC franchise 2023

इस समय में हर बड़ी कंपनी अपना बड़ा करने के लिए अपनी शाखाएं तो खोलती ही है, साथ में दूसरे व्यापारियों को भी अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी खोलने का अवसर देती है. केएफसी भी अपने ब्रांड का नाम और बिजनेस करने के लिए फ्रेंचाइजी खोलने का मौका देती है, जिसे केएफसी फ्रेंचाइजी कहते हैं.

 

आप किसी बड़ी कंपनी के नाम पर, उसके ब्रांड का इस्तेमाल करके अपना बिजनेस आगे बढ़ाएं. जिससे आपको मार्केटिंग करने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी और आप अपना बिजनेस बड़ा बना लेंगे। बस इसके बदले में आपको अपने द्वारा कमायें जाने पैसे मेसे कुछ आधा % कंपनी को देना होगा और फ्रेंचाइजी लेते समय शुल्क भी देना होगा

केएफसी फ्रेंचाइजी लेने के लिए योग्यता (KFC franchise qualifications)

KFC franchise Cost

सालाना कमाई (Financial Qualifications)

भारत में अगर आप केएफसी की फ्रेंचाइजी लेना चाहता है तो उसका नेट वर्थ 9 से 10 करोड़ रुपय के बीच में होना चाहिये. इतना ही नहीं पांच करोड़ रुपय तक की संपत्ति कैश के रूप में होनी चाहिए।

मल्टी यूनिट चलाने का अनुभव (Multi-Unit Operations Experience)

अगर इसकी बात की जाए तो केएफसी उन्हीं लोगों को अपनी फ्रेंचाइजी देती है जिनको पहले रेस्टोरेंट के क्षेत्र में अनुभव रहा हो. या फिर केएफसी में कभी काम किया हो अन्यथा केएफसी जैसी किसी दूसरी कंपनी का अनुभव हो.

बाजार और बैंकों से सम्बन्ध (Personal and Financial Reputation)

बाजार और बैंकों से सम्बन्ध से मतलब है कि आप अपने देश के दिवालिया ना हो, या बैंक का किसी प्रकार का कोई लोन ना ले रखा हो. इसके साथ-साथ आपका नाम व्यापार के क्षेत्र में जाना पहचाना होना चाहिए, इसके साथ ही आपके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक केस दर्ज ना हो।

अच्छी प्रेरणा और काम के प्रति लगन (Motivation and Commitment towards business)

केएफसी एक बड़ी एवं भारत में अपनी रेसिपी के लिए महशूर कंपनी है. वहीं केएफसी को फ्रेंचाइजी लेने वाले उन ग्राहकों की आवश्यकता होती है जो लम्बे समय तक कारोबार चला सकें. व्यापार को लम्बे समय तक कैसे चलाएं इसके लिए केएफसी कंपनी समय-समय पर फ्रेंचाइजी लेने वालों को सलाह एवं मार्गदर्शन देती रहती है।

केएफसी फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for KFC franchise in hindi)

  • केएफसी फ्रेंचाइजी के आवेदन के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://www.kfcfranchise.com/apply.php पर जाकर अप्लाई करना होगा.
  • उसके लिए आपको अपना पूरा नाम एवं आपके स्थायी निवास का पता भरना पड़ेगा. इसके साथ साथ आप अपनी ईमेल आईडी और आपको अपना मोबाइल नंबर भी डाले. जिससे आसानी से केएफसी के द्वारा आपसे संपर्क किया जा सके.
  • गर आप पहली प्रक्रिया में सफल हो जाते हैं तो आपको केएफसी के द्वारा संपर्क किया जाएगा और आगे की जानकारी दी जाएँगी।
  • इतना ही नहीं अगर आप अमेरिका से बाहर कहीं भी इसकी फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर http://www.yum.com/company/franchising-real-estate/ जाकर सभी देशों के केएफसी फ्रेंचाइजी डिस्ट्रीब्यूटर के संपर्क करके जानकारी पा सकते है।

भारत में केएफसी फ्रेंचाइजी खोलने के लिए लागत (KFC franchise cost in India)

केएफसी फ्रेंचाइजी भारतीय रुपय के हिसाब से लगभग 2 करोड़ रुपय है. इस व्यापार को अक्सर ऐसे लोगों द्वारा खोला जाता है, जिसकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो. क्योंकि इसकी सजावट और रखरखाव में काफी खर्चा करना पड़ता है।

यानि आपको 2 से 5 करोड़ रुपये की जरुरत पड़ेंगी. जिसमें से करीबन एक तरफ पैसा खाने का सामान मगाने में और दो तरफ रेस्टोरेंट यानी की केएफसी की फ्रेंचाइजी का ढांचा तैयार करने में जाता है. जो कि मैकडॉनल्ड्स की फ्रैंचाइज़ी खोलने की लागत से ज्यादा है.

और पढ़िए – जाने Dubai से कितना सोना ला सकते है? कितना सस्ता है दुबई में भारत से सोना?

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !