Jan Dhan Yojana :
मोदी सरकार की तरफ से चलाई गई जनधन योजना (Jan Dhan Yojana) काफी लाभदायक योजना है। इस योजना की शुरुआत साल 2014 में की गई थी। जिसका उद्देश्य गरीबों तक बैंकिंग सुविधाओं (Banking services) का लाभ पंहुचना था।
इस योजना के चलते गरीबों को कई तरह की सुविधाओं का लाभ मिलता है। कोई भी गरीब इस योजना के अंतर्गत अपना अकाउंट खुलवा सकता है। और इस योजना का लाभ ले सकते है। pm jan dhan yojana account check online
जानकारी के लिए बता दें अभी तक कुल 46.95 करोड़ लोग इस योजना के तहत खाता खुलवा चुके हैं। यदि आप भी इस योजना के तहत खाता खुलवाकर 1.30 लाख रुपए तक का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो जल्दी करें।pradhan mantri jan dhan yojana 2,000 rupees, jan dhan yojana kya hai, jan dhan yojana account opening, pradhan mantri jan dhan yojana loan online apply, pradhan mantri jan dhan yojana logo png
क्या है फायदा
इस योजना के तहत खाता खुलवाने वाले को 2 तरह के इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है। पहला है दुर्घटना बीमा मतलब कि एक्सीडेंट इंश्योरेंस (accident insurance) एवं दूसरा है जनरल इंश्योरेंस (general insurance)।
अकाउंट होल्डर्स को इस योजना के तहत 1,00,000 रुपए का दुर्घटना बीमा और साथ ही 30,000 रुपए का जनरल इंश्योरेंस का लाभ सरकार द्वारा दिया जाता है।
इस प्रकार आपको पूरे 1.30 लाख रुपए का लाभ प्राप्त होता है। यदि अकाउंटहोल्डर किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है, तो उसे 30,000 रुपए मिलते हैं। यदि दुर्घटना में अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार वालों को एक लाख दिया जाता है।
जन धन अकाउंट के क्या हैं फायदे
जन धन अकाउंट खुलवाने पर आपको कई सारे फायदे मिलते हैं। आप इसमें जो अमाउंट डिपॉजिट करवाते हैं, आपको उस पर इंटरेस्ट मिलता है। इसी के साथ 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) भी दिया जाता है।
इसकी एक और खासियत यह है कि इसमें आपको कोई मिनिमम बैलेंस रखने की ज़रूरत नहीं है। इसी के साथ 10 हजार रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी प्राप्त होती है। कैश निकालने एवं शॉपिंग हेतु आपको Rupay Card की भी सुविधा दी जाती है।
कौन खुलवा सकता है खाता
सिर्फ भारतीय नागरिक ही इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते हैं। इसमें खाता खुलवाने हेतु मिनिमम एज लिमिट 10 साल तक की रखी गई है। इसका मतलब है कि 10 साल से ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक बैंक में जाकर अपना खाता खुलवा सकता है।
अगर आपका बैंक में पहले सेही खाता है तो भी इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवा सकता है। इस योजना का उद्देश्य हर व्यक्ति को बैंकिंग सिस्टम में जोड़ना है। इस सुविधा का लाभ 18 से 65 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है।
और पढ़िए – सरकार की खास योजना, 10वीं पास महिलाओं को हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपये, फटाफट ऐसे करें आवेदन!