BH Number Plate :

आज कल आप को अपने आस पास कही जगह BH नंबर प्लेट वाली गाड़िया दिखाई देती होंगी। इन्हे देख कर आपके मन में सवाल उठता होगा की कैसे नंबर प्लेट है और यह किन लोगो को मिलता है। तो आज हम इसे जुडी हर जानकारी आपको बताएगे।
BH सीरीज नंबर प्लेट को पीछले साल केंद्रे सरकार ने पेश किया था। इस सीरीज का रजिस्ट्रेशन यानि पंजीकरण पीछले साल सितम्बर महीने से ही सुरु हो गया था। इस नंबर प्लेट लाने का मकसद है अगर कोई व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य शिफ्ट होता है तो उसे फिर से रजिस्ट्रेशन न कराना पडे ।
BH Number Plate सिर्फ इन लोगों के लिए :

यह नंबर प्लेट वह खास उन लोगो के लिए खूब उपयोगी है जो नौकरी में बदल के कारन या किसी न किसी ट्रांसफर होने के कारन समय समय पर एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने के लिए जाते रहते है।
किसी बी राज्य से गैर राज्य में मोटर वाहन को मोटर वाहन आदिकरण के धारा 47 के तहत के एक वाहन के मालिक को अपने वाहन को दूसरे राज्य में 12 महीने से ज्यादा समय तक चलाने की अनुमति नहीं मिलती है। 12 महीने के बाद मालिक को वाहन रजिस्ट्रेशन को नए राज्य में ट्रांसफर करना होता है।
BH Series :

जहा इसे चलाया जा रहा है या रखा जा रहा है। इस स्तिथि में BH सीरीज नंबर प्लेट बहुत मददत गार साबित होती है।
क्योकि आप को हर बार रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना पड़ता है । अब आप के मन में यह सवाल उठ रहा होगा की क्या आप भी अपने वाहन के लिए BH नंबर प्लेट ले सकते है।
जी हां BH नंबर प्लेट पुरे देश में मान्य है और वाहन मालिक को अब बिना परेशानी के मिल सकती है। साथ ही वाहन मालिक को किसी अन्य राज्य में बसने के स्तिथि में नए रजिस्ट्रेशन के लिए बी कोई भुक्तान नहीं करना पड़ता है।और किसी बी प्रकार कागजी करवाई का बी इसमें झंझट नहीं है।
BH Number Plate के लिए शर्ते
लेकिन यह नंबर प्लेट सभी के लिए नहीं है । इस नंबर प्लेट को लेने की कुछ शर्त है. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए । यह नंबर प्लेट मुख्य रूप से रक्षा क्षेत्र में करायत केंद्रीय कर्मचारी के लिए ही है BH नंबर प्लेट। बहुराष्ट्रीय कंपनियां के कर्मचारी भी इस शर्त के साथ कर सकते है आवेदन।
अगर आप की कंपनी 4 राज्य या उसे ज्यादा राज्य में रजिस्टर्ड है तो फिर आप BH नंबर प्लेट ले सकते है। अब बात करते है कैसे यह नंबर के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आप डीलर से गाड़ी खरीदते समय आप अपनी ID दिखाकर BH नंबर प्लेट अप्लाई के लिए कर सकते है। और डीलर बहुत आसान से प्रतिकिया अपनाकर इस नंबर प्लेट के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
जाने BH Number Plate के बारेमे
कहे लोगो के मन में सवाल उठ रहा होगा की BH सीरीज नंबर प्लेट दो डिजिट से सुरु होती है। तो इसे ऐसे समझ सकते है की मन लीजिये आप की गाड़ी का नंबर 21 BH 0212 AA है। तो 22 नंबर है तो गाड़ी साल 2022 में रेजिस्ट्रेड हुवी है।
और BH का मलतब भारत इसके बाद 0212 आप के गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर है। वही AA आप के गाड़ी के सीरीज के लिए है। यह BH सीरीज के बारे में एक बात जाना बेहद जरुरी है की सरकार आप से सुरुवात में सिफ 2 साल का मोटर व्हीकल टैक्स लेती है और हर 2 साल का बाद फिर से टैक्स भरना पड़ता है।
इसे भी पढ़िए – जाने Dubai से कितना सोना ला सकते है? कितना सस्ता है दुबई में भारत से सोना?