Godhan Nyay Yojana :

क्या आपने कभी सोचा था कि गोबर से भी इंसानों की जिंदगी में खुशियां भी आ सकती है. शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि गोबर से भी जीवन बदल सकता है. परिवार को खुशहाल कर सकता है, लेकिन छत्तीगढ़ में भूपेश सरकार की योजना ने यह करके दिखाया है।
छत्तीसगढ़ के गौपालक और गौठानों में काम करने वाले महिला समूहों की कमाई शुरू है. सरकार और से अप्रैल महीने में फिर उन्हें करीब 5.32 करोड़ रुपए की किस्त जारी की गई. अब तक उन्हें करीब 224 करोड़ रुपए का भुगतान दिया जा चुका है.
गोधन न्याय योजना :

हर जिले, हर गांव से गोबर बेचकर अच्छी कमाई खबरें आ रही हैं. राज्य की इस योजना को गांवों में रोजगार के लिए संजीवनी देने वाली योजना के तौर पर मन जा रहा है।
गोधन न्याय योजना के जरिए गोबर और गौमूत्र खरीदने वाले छत्तीसगढ़ राज्य की बढ़ोतरी पर है. अप्रैल माह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5.32 करोड़ रुपए गौपालकों और गौठान समितियों को ऑनलाइन जारी किया. योजना की शुरुआत से अब तक 224 करोड़ रुपए से अधिक पैसे दिए जा चुके है।
16 से 31 मार्च तक खरीदे गए 1 लाख 45 हजार क्विंटल गोबर के एवज में 2 करोड़ 91 लाख रुपए का भुगतान किया गया, जिसमें गौठान समितियों को 1.43 करोड़ रुपए और महिला समूहों को 98 लाख रुपए की राशि है।
गांवों के आर्थिक स्वावलंबन का काम

गोधन न्याय योजना में निरंतर उपलब्धियां हासिल की जा रही हैं, लेकिन स्वावलंबी गौठानों की संख्या में जिस तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, वह सबसे बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही अपने गांवों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने का है।
गोबर विक्रेताओं को दी जा रही राशि में से 1 करोड़ 67 लाख रुपए की राशि स्वावलंबी गौठानों की ओर से स्वयं अनुदान की जा रही है.विभाग की ओर से 1 करोड़ 24 लाख रुपए का अनुदान दिया है. गौठान समितियों को स्वावलंबन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए समिति के अध्यक्षों को 750 रुपए और सदस्यों को 500 रुपए हर महीने प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।
गोबर बेचकर कमाई पौने दो लाख, बनवा रही मकान
अभनपुर निवासी हीराबाई के लिए गोधन न्याय योजना महत्पूर्ण साबित हुई है. गोबर बेचकर हीराबाई ने एक लाख 70 हजार रुपए की कमाई की है. इस पैसे से वे मकान बनवा रही हैं. घर में बोर खनन का भी काम कराया है. अब उनका आशियाना भी पक्का हो जाएगा.
और पढ़िए – शादीशुदा लोगों को सरकार की और से इस योजना के तहत मिल रहे है ₹18,500 हर महीने!