गेहूं का भाव

किसानो के लिए ये बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है क्यूंकि गेहूँ का दाम इस बार 3000 रुपये क्विंटल के पार चला गया है , इस बात से किसान बहुत ज्यादा खुश है , आज हम जानेंगे मध्यप्रदेश की देवास मंडी के बारेमे में इस वर्ष भी गेहूं की बंपर आवक हो रही है।
किसान हर साल गेहूं जमा करते हैं, लेकिन महंगा होने के कारण उपभोक्ताओं यानि आम लोगों को इसके लिए काफी कीमत चुकानी पड़ती है। मार्केट कमेटी ने दावाकिया है की इस साल फसल की पैदावार पहले से कहीं ज्यादा है और किसानों को जो अतिरिक्त पैसा मिल रहा है वह पिछले साल से ज्यादा है.

इस साल भी मंडी में गेहूं की आवक हो रही है। लेकिन, क्योंकि इसमें बहुत कुछ है, लोगों को वार्षिक गेहूं संग्रह में इसके लिए बहुत अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है।पिछले साल मार्केट कमेटी ने इस साल की तुलना में 500 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा की है। इस साल इसका मतलब है कि समिति की आय में 2000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस साल गेहू का भाव 3000 रुपये क्विंटल के पर हो गया है।
इस साल 31 मार्च तक गेहू की आय का आंकड़ा 32 करोड़ को पार हो जायेंगा , उस मेसे करीब 31 करोड़ मंडी शुल्क जमा हुआ है। इस साल की सबसे ज्यादा आय अर्जित करने वाली मंडी हो गई है। जो की गेहू के दाम दिन प्रति दिन बढ़ती गई और अभी भी बढ़ती ही जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबित गत दिनों से नीलामी में 40 हजार बोरी की आवक दर्ज की जा रही है लेकिन बेमौसम बारिश से क्वालिटी काफी प्रभावित हुई है। इस साल चमक दार गेहू की लागवड काम हुईं है , इस बार लस्तर गेहूं ज्यादा आने लगा है , चमक वाले गेहू का भाव 3100 रुपये और वही चमक विहीन गेहूं 2000 से लेकर 2100 रुपये क्विंटल बिक रहा है। वही अच्छे गेहू की किम्मत 3000 रुपये है।
रिपोर्ट्स के मुताबित गत दिनों से नीलामी में 40 हजार बोरी की आवक दर्ज की जा रही है लेकिन बेमौसम बारिश से क्वालिटी काफी प्रभावित हुई है। इस साल चमक दार गेहू की लागवड काम हुईं है , इस बार लस्तर गेहूं ज्यादा आने लगा है , चमक वाले गेहू का भाव 3100 रुपये और वही चमक विहीन गेहूं 2000 से लेकर 2100 रुपये क्विंटल बिक रहा है। वही अच्छे गेहू की किम्मत 3000 रुपये है।
खाद्य अधिकारी ने बताया की 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जाएँगी। शनिवार को 66 हजार टन गेहूं 2125 रुपए प्रतिक्विंटल में बिका गया था।
और पढ़िए – https://yojanasarkari.net/kaise-nikale-kisan-samman-nidhi-ke-paise/