Free Tractor Yojna :
आज के समय में भी देश के अधिकांश लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती ही है। लेकिन कई बार यंत्रो की कमी के चलते कई किसान खेती करना छोड़ देते है। ऐसे में सरकार ने किसानो की मदत करने की बात की है।
किसानो को खेती करने में ज्यादा उपयोग होने वाला यंत्र यानि ट्रेक्टर है। और ट्रेक्टर खरीदना सभी किसानो के लिए आसान नहीं है। कभी कभी सरकार किसानो ट्रेक्टर पर सब्सिडी भी देती है।
आज के समय में भी देश के अधिकांश लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती ही है। लेकिन कई बार संसाधनों की कमी के चलते कई लोग खेती किसानी छोड़ कर अन्य धंधों में लग जाते हैं। खेती के लिए मुख्य चीज़ होती है ट्रेक्टर।
खेत में हर एक काम आज के समय में ट्रैक्टर Free Tractor Yojna के सहायता से ही किए जाते हैं लेकिन बहुत से किसान ट्रेक्टर खरीदने में असमर्थ होते हैं। यानि उनके पास उतने पैसे नहीं होते है।
काफी सारे किसान ऐसे होते हैं जो ट्रैक्टर नहीं खरीद सकते जिसके कारण वह इन्हें किराए पर लेते हैं किराए पर लेने के लिए भी कई बार किसान भाइयों के पास में पैसे नहीं होते हैं।
Free Tractor Yojna इस योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री आशिक गहलोत जी के द्वारा राज्य के छोटे और सीमांत किसानो को लाभ प्रदान करने के लिए इस योजना को सुरु की है।
Free Tractor Yojna इस योजना के अंतर्गत राज्य के जरूरतमंद छोटे कर सीमांत किसानो को अपने खेतो में फसल कटाई, थ्रेसिंग एवं अन्य कृषि गतिविधियों के लिए निशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराये पर उपलब्ध कराये जा रहे है |
देश में लॉकडाउन के के बीच राजस्थान में किसानों को Free Tractor And Agricultural Machine उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की राजस्थान निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र योजना से अब तक चार हजार से अधिक किसानों को फायदा हुआ है।
Free Tractor Yojna Apply 2023 :
Free Tractor Yojna योजना के तहत अब तक करीब 4 हजार किसानों को 8 हजार घंटे से अधिक की सेवा दी जा चुकी है | कृषि यंत्रो की निशुल्क सुविधा 30 जून तक प्रदान की जाएगी | इस Free Tractor And Agricultural Machine Scheme के अंतर्गत राजस्थान के जरूरतमंद पात्र किसानों की ओर से मांग आने पर कम्पनी के रजिस्टर्ड ट्रेक्टर एवं थ्रेसर के माध्यम से सेवा दी जा रही है|
अभी तक करीब 10 हजार किसानों ने मांग की है ऑर्डर मिल चुके किसानों को निरन्तर सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है | Free Tractor Yojna योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के किसानो को Free Tractor Yojna योजना के तहत आवेदन करना होगा |
और पढ़े – पशुपालन मंत्री ने दी सभी योजनाओं की जानकारी, मिलेंगी सबसे ज्यादा सब्सिडी!