Free Ration: राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, सरकार 22 जुलाई तक बाटेंगी मुफ्त गेंहू-चावल!

Free Ration Yojana :

देश की केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के द्वारा लोगों को काफी तरह से लाभान्वित किया जा रहा है। इनमें केंद्र सरकार की और राज्य सरकार की काफी सारी योजनाएं ला रही है। free ration yojana kab tak hai, mp free ration yojana, free ration yojana up, free ration scheme in hindi, free ration scheme in maharashtra,

जानकारी के लिए बतादें योगी सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जुलाई महीने में राशन कार्डधारकों को राशन का वितरण का रोस्टर जरी कर दिया गया है। इस रोस्टर के तहत 11 जुलाई से 22 जुलाई कर राशन कार्डधारकों को मुफ्त में राशन दिया जाएगा।

बता दें सुलतानपुर के जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार कहके हैं कि अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल हर कार्ड के मुताबिक लाभ दिया जाएगा।

 

जानकारी के अनुसार, उन्होंने वाटमाप व पूर्ति विभाग के अधिकारियों को घटतौली रोकने के लिए वितरण के समय निरीक्षण करने की बत कही है। जल्द ही इस योजना को लागु कर दिया जाएगा।

वहीं फिरोजाबाद जिला पूर्ति अधिकरी का कहना है कि इस मंगलवार से राशन का वितरण शुरु किया जाएगा। इस जुलाई महीने के राशन के लिए ग्रहस्थी कार्डधारकों को दो किलो गेंहू, 3 किलो चावल प्रत्येक यूनिट और अंत्योदय वालों को 14 किलो गेंहूं और 21 किलो चावल प्रत्येक कार्ड पर मिलेगा।

ये वितरण 11 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगा। यदि आपके पास राशन कार्ड है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना को लागु कर दिया गया है।

इस योजना का मुख्य उदेश यह है की गरीब लोगों का कल्याण करना। यानि आम लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। और उन्हें कठिनाईओं सामना नहीं करना पड़े।

इसेभी पढ़िए – निवेश को दोगुना करने की गांरटी देती है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम, जानिए क्या है प्रोसेस! 

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !