Fossibot Portable Power Station

गर्मी के दिनों में बच्चों को गर्मी की छुट्टी होती है। बहुत से लोग हिल स्टेशन और नेशनल पार्क, आदि में वेकेशन का आनंद लेने जाते है और वहां जाकर भी टेंट लगाकर रहना उन्हें पसंद हैं।
अगर आप ऐसी कुछ योजना बना रहे हैं, तो आप सभी के लिए काफी काम की डिवाइस है, तो इसके बारेमे सभी जानकारी जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा।
यह डिवाइस कैंप के आनंद को दोगुना कर देगा। कहीं भी हमें बिजली की आवश्यकता मोबाइल चार्ज करने, गाना सुनने या भोजन बनाने के लिए होती है, वहीं अपने घर से दूर जंगल या फिर हिल स्टेशन पर सभी जगह बिजली की उपलब्धता नहीं रहती है। इस हालात में आप Fossibot के पोर्टेबल पावर स्टेशन का उपयोग कर सकते है।
Fossibot Portable Power station क्या है?
यह पावर स्टेशन सोलर पैनल से ही चार्ज होता है। इससे उपलब्ध होने वाली बिजली क्लीन एनर्जी होती है। इस पावर स्टेशन को कहीं भी लेकर जा सकते है, क्योंकि इसको चक्के लगे हुए होते है। इसके साथ Fossibot पोर्टेबल पावर स्टेशन निर्बाध 16.3 घंटे तक इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने में सक्षम है।
Fossibot Portable Power station का इस्तेमाल।
इस पावर स्टेशन से इलेक्ट्रिक ग्रिल, ड्रोन, मिक्सर, मिनी कूलर, कॉफी मशीन और प्रोजेक्टर जैसे ज्यादा पॉवर लेने वाले चीजों को एक साथ चला सकते हैं। Fossibot की पोर्टल पर मिली जानकारी के मुताबिक, इसे फुल चार्ज करने में 1.5 घंटे का वक्त लगता है। इसके अलावा इससे कई दूसरे इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को भी चला सकते हैं।
Fossibot Portable Power station की खूबियां और कीमत।
इस पावर स्टेशन में ओवर लोड़ होने की ओवर वोल्टेज, इंडिकेशन, लो वोल्टेज, ओवर टेम्परेचर, डिस्चार्ज, लो टेम्परेचर और ओवर चार्ज जैसे फीचर्स से लैस हैं। Fossibot Portable Power station की कीमत 2 लाख 29 हजार रुपये के लगभग होती है। Fossibot के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक कर इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
और पढ़िए – फ्री राशन लेने वालों को झटका! मोदी सरकार ने सस्ते गेहूं-चावल की बिक्री पर लगाई रोक!