राशन कार्ड से हर महीने गेहू के साथ 350 रूपए क़िस्त !

Ration Card Ke Labh :

सरकार द्वारा अब सभी राशन कार्ड धारको को हर महीने 350 रूपए दिए जायंगे यह राशी लाभार्थियों को फ़ूड पैकेट योजना के तहत दी जायगी | यह योजना राजस्थान की सरकार सुरु की है।

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा food packet yojana शुरू की गई थी सरकार ने सभी खाद्य सुरक्षा वाले राशन कार्ड वाले परिवारों को हर महीने राशन के साथ फ़ूड पैकेट देने की घोषणा की थी

लेकिन उसके बाद पैकेट तैयार नहीं किए गए जिसके चलते सरकार ने अब हर महीने फ़ूड पैकेट के स्थान पर 350 रूपए का लाभ देने का फैसला लिया है।

 

जिससे हर राशन कार्ड धरीको को 350 रूपए की क़िस्त दी जायगी अगर आप भी फ़ूड पैकेट योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए किस तरह से रजिस्ट्रेशन कर सकते है पात्रता , दस्तावेज लाभ आदि सभी जानकरी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई थी फ़ूड पैकेट योजना

राजस्थान में महगाई कम करने के लिए राज्य में फ़ूड पैकेट योजना शुरू की गई जिसमे सभी राशन कार्ड पर हर महीने एक किलो तेल चीनी, हल्दी नाम मिर्च धनिया आदि खाद्य सामग्री देने के लिए अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना शुरू की थी।

जिसके बाद सभी नागरिको के लिए समय में फ़ूड पैकेट पूर्ति ना होने पर सरकार ने फ़ूड पैकेट के स्थान पर 350 रूपए वितरण करने का फैसला किया जिसके बाद अब सबी को गेहू के साथ 350 रुपए की क़िस्त दी जायगी।

राजस्थान फ़ूड पैकेट योजना का लाभ

  • लाभार्थी राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • परिवार का राशन कार्ड होना चाहिए
  • जन आधार कार्ड के लाभार्थी होने चाहिए
  • राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा से जुड़ा होना चाहिए

राशन कार्ड 350 रूपए क़िस्त पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

राशन कार्ड 350 रूपए क़िस्त पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

ration Card 350 rupay Kist – हर महीने 350 रूपए का लाभ पाने के लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा जो आप ऑनलाइन e mitra से भर सकते है

अपने राशन कार्ड को जन आधार कार्ड के साथ जुड़वाँ सकते है इसके लिए आप कैंप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है राजस्थान में लगने वाले महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करके आप इस योजना फायदा ले सकता है।

इसेभी पढ़िए – आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदों पर निकली भर्ती, जानें!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !