फसल बिमा योजना में 3000 करोड़ की रुपये की मंजूरी, किसानो को जल्द मिलेगा मुवावजा!

Crop Insurance Release Date :

बेमौसम बारिश और ओले गिरने से बहुत से किसानों को काफी नुकसान हुआ था और इसके लिए सरकार ने भी किसानों की मदद के लिए मुवावजे की राशि जारी करने की घोषणा की थी.

अब फसल बीमा योजना के लिए 3000 हजार करोड़ रु की राशि को प्रदान किया गया है और जल्द ही किसानों के बैंक खाते में फसल बीमा की राशि का भुगतान किया जाएगा।

किसानों को कमी में नुकसान के लिए सरकार की तरफ से तैयारी की जाती है वही पर चुनाव आने वाले है तो चुनावो के लिहाज से किसानों को अपने पक्ष में करने के लिए जुड़ चुकी है.

 

किन किसानों को मिलेगा फसल बीमा का मुआवजा और कितनी होगी राशि

पीएम फसल बीमा को लेकर एक बहुत ही बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि घटाव बीमा (Crop Insurance Release Date)के लिए 3000 करोड़ रुपये की घोषणा की है।

इससे किसानों को कटौती के नुकसान के मुआवजे की राशि दी जाएँगी। किसानों को घाटे का घाटा जल्द ही मिले इसके लिए सरकार की ओर से सभी तैयारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार किसानों को अपने पक्ष में करने में जुट गई है और एक बड़ी योजना में इस मुआवजे की राशि को जारी करने का घोषणा की है।

जून माह में फसल बीमा का वितरण होगा-Crop Insurance Release Date

फसल बीमा कंपनी एवं कृषि विभाग (Agriculture Department) के अधिकारी जून माह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जून माह में किसान महासम्मेलन का प्रस्ताव किया जा रहा है।

आपको बता देकी यह महासम्मेलन भोपाल में होगा। इसमें नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में फसल बीमा (Fasal Bima) के तीन हजार करोड़ रुपये का अंतरित फसल बीमा रिलीज डेट करने की शुरुआत करेंगे।

यह महासम्मेलन भोपाल में होगा। इसमें नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में फसल बीमा (Fasal Bima) के तीन हजार करोड़ रुपये का अंतरित फसल बीमा रिलीज डेट करने की शुरुआत करेंगे।

इसेभी पढ़िए – प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरें सिर्फ 2 मिनट में घर बैठे, जाने पूरी जानकारी! 

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !