किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं रेनगन सेट पर दी जा रही है 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी!

Drip Sprinkler Subsidy Yojana :

खेती में पानी का बचाव करने और फसलों कि पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत माइक्रो इरीगेशन योजना चलाई जा रही है।

योजना के तहत किसानों को ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं रेनगन जैसे सिंचाई उपकरणों पर सब्सिडी दी जा रही है। इस कड़ी में अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ दिया सके इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजना हेतु नव विकसित उत्तर प्रदेश माइक्रोइरीगेशन प्रोजेक्ट (UPMIP) पोर्टल के संचालन के संबंध में दिनांक 28 एवं 29 जुलाई, 2023 को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जी.जी.आर.सी. की तकनीकी टीम के साथ समस्त जनपदीय उद्यान अधिकारी, मंडलीय उप निदेशक उद्यान, कम्प्यूटर आपरेटर्स, पंजीकृत थर्ड पार्टी इंसपेक्शन एजेन्सी, चयनित निर्माता फर्मों के प्रतिनिधि, डब्ल्यू.आर.जी–2030 के प्रतिनिधि एवं मुख्यालय स्तर के अधिकारी/ कार्मिकों ने भाग लिया।

किसानों को सिंचाई उपकरणों पर दिया जा रहा है 90 प्रतिशत तक का अनुदान

डॉ.आर के तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा योजना के तहत 45–55 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अतिरिक्त 20-35 प्रतिशत का राज्यांश (टॉप–अप) के रूप में दिया जाता है।

जिसके चलते राज्य लघु एवं सीमांत किसानों को ड्रिप, मिनी/माइक्रो स्प्रिंकलर लागत का 90 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान का लाभ दिया जाता है।

वहीं पोर्टेबल / सेमीपरमानेन्ट / रेनगन स्प्रिंकलर पर राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों को लागत का 75 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 65 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है।

माइक्रोइरीगेशन से आच्छादन बढ़ाए जाने का कार्यक्रम भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता परक कार्यक्रमों में सम्मिलित है, जिसे फ्लैगशिप योजना के रूप में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित किया जाता है।

राज्य के सभी जनपदों में चलाई जा रही है योजना

उद्यान निदेशक द्वारा “पर ड्राप मोर क्रॉप –माइक्रोइरीगेशन योजना” के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में लागू है।

योजना के तहत बुदेलखण्ड, विंध्य क्षेत्र, प्रदेश के अतिदोहित, क्रिटिकल, सेमी क्रिटिकल विकासखण्ड, 08 आकांक्षात्मक जनपद एवं 100 आकांक्षात्मक विकासखण्ड, अटल भूजल के आच्छादित 10 जनपदों के 550 ग्राम पंचायत 27 नमामि गंगे जनपद प्राथमिकता के क्षेत्र हैं।

सूक्ष्म सिंचाई पद्धति का आच्छादन बागवानी, कृषि एवं गन्ना फसल में सघनता से किया जा रहा है। अगर आप किसान है तो इस योजना का जरूर लाभ उठाये।

इसेभी पढ़िए – योगी सरकार का बडा ऐलान यूपी के सभी परिवार को मिलेंगे 5 लाख रुपये! 

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !