आज ही कम दाम में खरीद ले DAP खाद, किसान देखें नई क़ीमत!

DAP Fertilizer Price New Update :

किसान भाइयों को खेती के लिए DAP खाद ( Diammonium phosphate Fertilizer ) का उपयोग किया जाता है। लेकिन इसके साथ ही किसान को खाद के दाम भी पता होने चाहिए ताकि ओ घोखाधड़ी से बचे।

लेकिन तमाम सुविधाओं के बाद भी पूरे देश में किसानों को एक कीमत पर खाद नहीं मिलती है ! जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

लेकिन इफको ने डीएपी खाद ( Diammonium phosphate Fertilizer ) की दर तय कर इस समस्या का समाधान किया है। आपको बता दें कि नई कीमतों में IFFCO की ओर से कुछ बढ़ोतरी भी की गई है।

 

सरकार ने इस साल सिंगल फास्फेट उर्वरक के दाम ( DAP Fertilizer Price ) में पिछले साल के मुकाबले 151 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की है। इस साल 50 किलो सिंगल फास्फेट खाद के लिए किसानों को 425 रुपये देने होंगे।

उर्वरक ( IFFCO Fertilizer ) समन्वय समिति की बैठक में क्या लिया गया निर्णय

कृषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में डीएपी उर्वरक ( DAP Fertilizer ) बैठक हुई. जिसमें बताया गया है कि सिंगल सुपर फास्फेट की एक बोरी 274 रुपये की जगह 425 रुपये में दी जाएगी !

यानी अब 151 रुपये से ज्यादा महंगी दी जाएगी और दानेदार खाद 304 रुपये की जगह 425 रुपये में मिलेगी ! अब आपको 161 रुपये ज्यादा देना होगा ( Diammonium phosphate Fertilizer Price ) ।

इस समय डीएपी कम्पोस्ट की कीमत क्या है : DAP Fertilizer Price

इफको के अधिकारियों ने कहा है कि इस साल की शुरुआत में लोकतांत्रिक कार्रवाई के कारण IFFCO डीएपी उर्वरकों की कीमतों की सही जानकारी नहीं दी गई थी। पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए जाते थे।

फिर इसके बाद बोरी के हिसाब से 1700 रुपये दिए गए और उसके बाद फिर से 1900 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए ! इन सब को देखते हुए DAP खाद ( DAP Fertilizer ) की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान पर कोई बोझ नहीं डाला।

इस कीमत पर किसानों को DAP मिलता रहेगा

किसानों को उर्वरक (। DAP Fertilizer Price ) बेचने वाली सहकारी क्षेत्र की कंपनी इफको ने पिछले सप्ताह डाई अमोनियम फॉस्फेट या डीएपी उर्वरक की कीमत में बढ़ोतरी की। पिछले महीने तक डीएपी उर्वरक (डीएपी) की बोरी जो 1200 रुपये में मिलती थी उसे अब घटाकर 1900 रुपये कर दिया गया है।

IFFCO DAP Fertilizer Price : सरकार ने किसानों को दी राहत

कैबिनेट के एक फैसले के बाद मोदी सरकार ने IFFCO डीएपी उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी में 140 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब किसानों को 500 रुपये प्रति बोरी की जगह डीएपी पर 1200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

इससे किसानों को डीएपी उर्वरक की एक बोरी के लिए 2400 रुपये की जगह 1,200 रुपये देने होंगे। यूरिया के बाद, Di-अमोनियम फॉस्फेट ( Diammonium phosphate ) देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला उर्वरक ( Fertilizer ) है।

इसेभी पढ़िए – किसान को खेती में घर बनाने के लिए मिलेगा सरकारी लोन, यहाँ से करे आवेदन!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !