गुम या चोरी हुए फोन को खोजने में हेल्प करेगा ये सरकारी पोर्टल, फटाफट नोट कर लीजिए नाम!

Find Lost Phone :

Find Lost Phone

नया पोर्टल sancharsaathi.gov.in लोगों को उनके खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक कर सकते है। 17 मई (बुधवार) को केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) इस वेब साइट को लॉन्च कर देंगे।

खून-पसीने की कमाई से लिया गया स्मार्टफोन चोरी हो जाए या कहीं गुम जाए तो व्यक्ति के लिए इससे बड़ा दुख कोई नहीं होगा. स्मार्टफोन खोने से बहुत सी चीजें चली जाती है. इसलिए सरकार अब गुम हुए फोन को खोजने के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च कर रहे है।

Sancharsaathi :

Find Lost Phone App

17 मई (बुधवार) को यह पोर्टल लॉन्च होगा. यह पोर्टल लोगों को गुम या चोरी हुए फोन्स को खोजने में मदद करेगा. दरअसल, सरकार खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में मदद करने वाली वेबसाइट की जानकारी देंगी।

 

संचारसाथी (sancharsaathi.gov.in) नामक पोर्टल को रीवैम्प किया जा रहा है और विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस (World Telecommunication and Information Society Day) के मौके पर इस पोर्टल को ओपन किया जाएगा.

Find Lost Phone App :

Find Lost Phone Web Site

नया पोर्टल लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को आसानी से ट्रैक करने में भी मदद करेगा. दूरसंचार विभाग (DoT India) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है.

अश्विनी वैष्णव करेंगे संचारसाथी पोर्टल लॉन्च

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) 17 मई 2023 को संचारसाथी पोर्टल को लॉन्च करेंगे. अभी तक यह पोर्टल केवल दिल्ली और मुंबई सर्किलों में काम कर रहा है. यह पोर्टल पूरे देश में भी उपलब्ध होगा. यह सभी दूरसंचार सर्किलों से जुड़े खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करेगा.

संचारसाथी पोर्टल पर क्या कर सकते हैं मोबाइल यूजर्स

संचारसाथी पोर्टल की मदद से यूजर्स अपने सिम कार्ड नंबर तक की जानकारी पा सकते है और अगर कोई दूसरे आईडी के माध्यम से सिम का उपयोग करता पाया जाता है तो उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं.

पोर्टल पर दिए गए जानकारी के मुताबिक, संचारसाथी नागरिकों को उनके नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शनों को जानने, कनेक्शनों को डिस्कनेक्ट करने, खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक/ट्रेस करने और नया/पुराना मोबाइल फोन खरीदते समय उपकरणों की वास्तविकता की जांच करने की अनुमति देकर उन्हें मजबूत बनता है।

और पढ़िए – SBI ने बदल डालें कार्ड से जुड़े नियम, यदि आप भी करते हैं SBI Card का इस्तेमाल तो जरूर देखें!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !