Tourist Spots : गर्मियों में घूमने का है प्लान तो यह 10 खूबसूरत जगह पर जाये, खर्चा भी है न के बराबर!

Tourist Spots :

best turist place in india

जब आप किसी जगह पर जाते हैं, तो न सिर्फ उसे देखते हैं बल्कि वहां की संस्कृति, इतिहास, खूबसूरती, खान-पान और रहन-सहन से रूबरू होते हैं. नई-नई जगहों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं और वहां मौजूद स्मारकों, मंदिरों, झीलों, मठों और टूरिस्ट प्लेसिस आनद लेते है।

जब भी आप नई-नई जगहों को देखकर वापस अपने काम पर जाते हैं, तो भीतर से ऊर्जावान महसूस करते हैं और नई रचनात्मकता अपने साथ लेकर लौटते हैं.घूमने के जरिए आप कई तरह का ज्ञान इकट्ठा करते हैं और अपने जीवन को

आज हम आपको ऐसी 10 जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको हर हाल में घूम लेना चाहिए नहीं तो आपको लगेगा कि आपने जीवन में कुछ मिस कर कर देंगे। ये सारी जगहें भारत में मौजूद हैं और इनकी खूबसूरती के कारण यहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने से आते हैं. आइये इस आर्टिकल में इन जगहों के बारे में जानते हैं।

 

10- लद्दाख

best tourist places in india

यह जगह आपका दिल जीत लेगी. यहां आप दूर-दूर तक फैली वादियां, पहाड़, झील और प्रकृति के अद्भुत नजारों से रूबरू हो सकते हैं. आपको बता देखी लद्दाख में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्पॉट हैं. हर किसी को अपनी जवानी में एक बार लद्दाख जरूर जाना चाहिए.

9- गोवा

गोवा एक ऐसी जगह है जिसे हर कोई देखना चाहता है. यहां जाकर हर कोई मौज-मस्ती करना चाहता है. गोवा का नाम जेहन में आते ही दूर-दूर तक फैले समुद्री तट और यहां की नाइटलाइफ की कल्पना मन में बस जाती है।

8-ऊटी

best tourist places in india in rainy season

तमिलनाडु स्थित ऊटी हिल स्टेशन को ‘हिल स्टेशनों की रानी’ कहा जाता है. प्रकृति की गोद में बसा यह बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन नीलगिरि पहाड़ियों में स्थित है. जहां देश-विदेश से बड़ी तादाद में टूरिस्ट सैर करने के लिए आते है। यहां पर्यटक विशाल चाय के बागान, झीलें, झरने एवं भव्य बगीचों को देख सकते हैं.

7- औली

औली को धरती पर स्वर्ग कहा जा सकता है. इस हिल स्टेशन की खूबसूरती हर किसी के दिल में उतर जाएगी. अगर आपने अभी तक औली नहीं घूमा तो अपनी जवानी में एक बार जरूर यहां जाये। यहां की खूबसूरत वादियां, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झरने, नदियां और देवदार के घने वृक्षों वाले जंगल खूबसूरती को अपनी तरफ खींच लेते हैं.

6- माउंट आबू

माउंट आबू हिल स्टेशन राजस्थान के सिरोही जिले में है. यह हिल स्टेशन अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जहां चारों तरफ हरियाणी है. यहां आप झील में वोटिंग का भी लुत्फ ले सकते हैं. इस हिल स्टेशन को राजस्थान का मसूरी कहा जाता

5-​जोग फॉल्स

best tourist places in india for family

जोग फॉल्स कर्नाटक में है. आप भी इसे देखने के लिए जा सकते हैं. घने जंगलों के बीच स्थित यह झरना बेहद सुंदर दिखाई देता है. यह देश का दूसरा सबसे ऊंचा झरना है और यहां 829 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है।

4-मुन्नार

केरल के खूबसूरत हिल स्टेशन मुन्नार की सैर हर कोई करना चाहता है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी. यहां आप इको प्वाइंट, एरविकुलम नेशनल पार्क और कुंडला झील जैसे पर्यटक स्थल घूम सकते हैं.

3-लैंसडाउन

उत्तराखंड स्थित बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन लैंसडाउन की सैर आपको जरूर करनी चाहिए. यहां आप एडवेंचर्स एक्टिविटी कर सकते हैं. यहां की नैसृगिक खूबसूरती आपके दिल में बस जाएगी.

2-नैनीताल

नैनीताल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आते हैं. यह हिल स्टेशन दुनियाभर प्रचलित है. गर्मियों में यहां सैलानियों का तांता लगा रहता है. यहां आप बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं और चिड़ियाघर देख सकते हैं.

1- शिमला

शिमला दुनियाभर में प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. इस हिल स्टेशन की सैर के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी तादाद में लोग आते हैं. यहां की खूबसूरती पर्यटकों का दिल जीत लेती है. शिमला में टूरिस्ट कई प्रसिद्ध जगहों की सैर कर सकते हैं और शॉपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

और पढ़िए – जाने Dubai से कितना सोना ला सकते है? कितना सस्ता है दुबई में भारत से सोना?

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !