Solar Scheme for Farmers :
उत्तर प्रदेश में किसानों की सबसे बड़ी समस्या अब कुछ हद तक कम हो सकती है. किसानों के खेतों में सोलर पॉवर्ड फेंसिंग लगाने का कृषि विभाग ने तैयार किया है. इससे किसानो को अपनी फसल बचाने में मदत मिलेंगी।
सरकार सोलर पावर का उपकरण लगाने के लिए किसानों को सब्सिडी देने की सोच रहे है। तो यह खबर किसानो के लिए खुशखबरी है जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए सरकार बना रही फूलप्रूफ प्लान।
उत्तर प्रदेश में आवारा पशु और कई बड़ी समस्या है. ये किसानों की फसल को बुरी तरह तबाह कर देते हैं. अब निराश्रित गोवंश से खेत को बचाने के लिए यूपी सरकार ने सोलर एनर्जी से संचालित होने वाले पैनल और बाड़े को लगाने का अभियान चला रहे है।UP government Plans solar powered fencing
इस प्रस्ताव के मुताबिक सोलर पॉवर के बाड़े तैयार किए जाएंगे. इस फेंसिंग पर कुल 6 से 10 वॉट का करंट दौड़ता रहेगा. इसे लगाने में आने वाला आधा खर्च सरकार वहन भी करेगी, ऐसी घोषणा की गई है।
सोलर पॉवर्ड फेंसिंग से जानवरों को नहीं होगा नुकसान
सोलर पॉवर के बाड़े से फसल बचाने के पीछे मक़सद ये है कि इससे खेतों के क़रीब आने वाले निराश्रित गोवंशों का भी नुक़सान नहीं होगा. इसे छूने कर पशुओं को सिर्फ मामूली करेंट लगेगा.
बता दें कि खेतों के किनारे नुकीले तार के बाड़े और इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाना पहले से ही प्रतिबंधित है. इन दोनों फेंसिंग में पशुओं को भारी नुकसान होता है. इलेक्ट्रिक फेंसिंग में बिजली का झटका लगने से कई पशुओं की मौत हो जाती है.
विधानसभा चुनाव से पहले बना था बड़ा मुद्दा
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले निराश्रित गोवंश से किसानों को होने वाली समस्या बड़ा मुद्दा बना था. अब कृषि विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है. इसपर सोच कर किसानों को सब्सिडी देकर सोलर फेंसिंग का काम पूरा किया जाए.
बजट का आकलन करने के लिए जल्द ही यूपी कैबिनेट की बैठक में ये प्रस्ताव लाया जा सकता है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इससे किसानों की बड़ी समस्या से निजात मिलेगी. किसानों की आय दुगुनी करने के साथ ही उनके फसल की सुरक्षा भी ज़रूरी है.
इसेभी पढ़िए – डेयरी उद्यमिता विकास योजना की मदद से आर्थिक उन्नति की ओर जा रहे किसान!