Berojgar Card :

जैसे की आपको पता ही है की भारत मे बेरोजगार की संख्या हलही में बढती जा रही है, तथा बहुत सी ऐसे कार्य है, जहा पर बडे स्तर पर पद भी खाली पडे होते है, पर समय पर उनके बारे मे जानकारी नही होती है।
की कौन से पद खाली है, और कहा पर और अगर आप बेरोजगार है, तो आपके लिए किस प्रकार का रोजगार मिलेगा इस सभी को देखते हुए सरकार ने अभी हाल ही मे एक नई योजना की शुरुवात की है, जिसके बारे मे आपको घ्यान इस लेख को पड़ना होगा।
Berojgar Card Apply :

बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाने के लिए यह बहुत बड़ी घोषणा है, बेरोजगार कार्ड को सरकार द्वारा लांच कर दिया गया है, जिसकी मदद से आपको रोजगार सरकार की तरफ से पाने में आसानी होंगी।
उपलब्ध कार्ड की जरुरत इन दिनो प्रत्येक 3 मे से 1 नागरिक को है। कैसे आप बेरोजगार कार्ड योजना का लाभ पा सकते है ,और कैसे इसके लिए आवेदन करना होगा। ये सब जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे।
Berojgar Card Online Apply

इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता, पासबुक और कोई योग्यता या डिप्लोमा की प्रति होनी चाहिए जिसके आधार पर आपको रोजगार मिलेगा।
वर्तमान समय मे National Career Service Portal (NCS) द्वारा इस योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा काफी लम्बे समय से जारी की गई थी पर उपलब्ध समय मे सबसे ज्यादा अब इसकी जरुरत बेरोजगारो को हो रही है।
Berojgar Card Online Apply
- Berojgar Card Online Apply के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा।
- अब आपको आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- आपको आप्शन मे JOBSEEKER पर क्लिक करना होगा।
- आपको UID विकल्प मिलेगा जिसमे आपको UAN Number ( E Shram ) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- मांगे जाने वाली सभी जानकारी भर देनी होंगी।
- OTP डालकर प्रोसेस पूरा करना होगा।
- सभी जरुरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करदे।
- आपको एक Login Id & Password मिल जाएगा।
- इसकी मदद से आप Berojgar Card प्रिंट कर सकते है।
और पढ़िए – गोबर बेचने से हो रही अतिरिक्त कमाई ग्रामीणजन खुश, पशुपालन को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ा!