काले टमाटर की खेती से मालामाल होंगे किसान, यहां जानें कैसे करें इसकी खेती !

Black Tomato Farming:

Black Tomato Farming

आपको बता दे की बेहत फायदेमंद का सौदा है काले टमाटर की खेती, जानिए खेती की पूरी जानकारी आपको पता ही होगा की देश में कई किसान खेती के ट्रेडिशनल तरीकों को छोड़कर नई फसलें उगाने के प्रयास कर रहे हैं.यह फसल की खेती करने वाले हजारों किसानों को सफलता मिली है और उनकी इनकम में काफी इजाफा हुआ है.

अगर आप भी ऐसी खेती करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको एक बेहतर आईडिया हम आपको इस लेख में दे रहे हैं. यह एक ऐसी फसल है जिसकी देश में काफी मांग है और इस फसल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां हम काले टमाटर की खेती के बारे में बात कर रहे हैं।

Features of Black Tomato

Indigo Rose Tomato farming

जानकारी के मुताबिक, अभी तक बहुत कम किसान लोग ही काले टमाटर की खेती के बारे में जानते हैं. हालांकि मार्केट में काले टमाटर आना शुरू हो चूका है और कई लोग इसकी अलग पहचान के कारण लोग इसे तुरंत खरीद लेते हैं.

 

इस टमाटर की सबसे खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है. इसके अलावा भी यह टमाटर कई बीमारियो को ठीक करने में इसका इस्तमाल हो रहा है, तो चलिए जानते है इस काले टमाटर की खेती के बारेमे, की कैसे कर सकते आप इस की खेती।

बुवाई के लिए जनवरी का महीना है बेस्ट

Seed nursery black tomato

इस काले टमाटर के खेती को भी लाल टमाटर की खेती की ही तरह की जाती है. इस किस्म के टमाटर की खेती के लिए गरम जलवायु चाहिए होती है. आपको पता नहीं होंगे की भारत की जलवायु काले टमाटर की खेती के लिए उपयुक्त है.

आप अगर काले टमाटर की खेती करना चाहते है तो आपके जमीन का P.H. मान 6-7 के बीच होना जरूरी है. इसकी पैदावार लाल रंग के टमाटरों के मुकाबले काफी देर से शुरू होती है. काले टमाटर की खेती की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी।

इस काले टमाटर की बुवाई करने के लिए जनवरी का महीना सबसे सही रहता है. जब आप इस समय काले टमाटर की बुआई करते हैं तो मार्च-अप्रैल तक आपको इसकी फसल मिलना शुरू हो जाती है.

खेती में लागत और मुनाफा (cost and profit in farming)

वहीं अगर काले टमाटर के खेती में लगने वाले खर्च की बात करें तो इसमें लाल टमाटर की खेती जितना ही खर्च आता है. इसमें आपको सिर्फ बीज का पैसा अधिक लगता है.काले टमाटर की खेती में पूरा खर्चा निकालकर प्रति हेक्टेयर 4-5 लाख का मुनाफा हो सकता है।

इस टमाटर को आप लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं. इसके काले रंग और पोषक तत्वों के कारन मार्केट में इसकी कीमत लाल टमाटर के मुकाबले ज्यादा रहती है. औषधीय गुण भी लाल टमाटर के मुकाबले ज्यादा पाए जाते हैं. यह टमाटर बाहर से काला और अंदर से लाल होता है.

यह भी पढ़िए –  किसानो को ९०% सब्सिडी पर मिल रहे है ट्रैक्टर !

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !