क्या आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, तो अब राशन की दुकान पर बनेगे आयुष्मान कार्ड!

Ayushman Card Download in Hindi :

Ayushman Card Online Apply

दोस्तों बता दें की इस बार 13 जून से राशन कार्ड धारकों का राशन वितरण सुरु हो जाएगा! जिस के साथ अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे! जिस के लिए हर राशन की दूकान पर पंचायत सहायक मौजूद हैं!

आप को बता दें की हरदोई जिले में 7,76,768 राशन कार्ड धारक हैं! जिस में 1,17,727 अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं! अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के परिवार के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं! इस योजना के तहत अभी तक 36 हजार सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनना बाकी हैं!

Ayushman Card :

Ayushman Card News In Hindi

जिस के लिए राशन वितरण के समय कोटे की दूकान पर पंचायत सहायक मौजूद रहेंगे! जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए है! उन लोगों के कार्ड बनाये जायेंगे! दोस्तों बता दें की जिला आपूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह जी ने बताया राशन का वितरण 13 से 22 जून तक चलेगा!

 

राशन कार्ड धारकों के जिन सदस्यों के राशन कार्ड नहीं बने हैं! वह राशन की दूकान पर जा कर के अपना और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं! डिपार्टमेंट की तरफ से अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 KG फ्री राशन दिया जा रहा है।

जिस में 14KG गेहू और 21 KG चावल मिलता है! इस के अलावा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को इस बार 18 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से तीन KG चीनी का भी वितरण किया जायेगा!

family ID के लिए आपूर्ति विभाग को 10,249 वृद्धावस्था के 19848 निश्शक्त Pension धारक 3227 और 40720 विद्यार्थियों के नाम राशन कार्ड में जोड़ने जरुरी है।

जिस के लिए डिपार्टमेंट की तरफ से कार्य किया जा रहा है! Family ID के लिए आवेदक पूर्ति विभाग से कांटेक्ट कर सकते हैं! ताकि उन के नाम को भी राशन कार्ड पर चढ़ाया जा सके।

और पढ़िए – सरकार ने लांच किया स्टोव, अब आप बिना गैस चूल्हे पर बना सकेंगे खाना, जानें इसकी कीमत और आवेदन प्रक्रिया!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !