Bank Holiday: अगस्त में कुल इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखे छुट्टियों की लिस्ट!

Bank Holiday :

जैसे की आपको पता ही है की अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में स्वतंत्रता दिवस समेत कई ऐसे मौके होंगे जब बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बैंक कई दिनों तक बाद रहती है।

इनमें से सभी रविवार के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। तो चाहिए जानते है इस आर्टिकल में अगस्त महीने में कितने दिनों के लिए रहेंगी बैंक बंद।

  • 8 अगस्त (तेंदोंग लो रम फात): सिक्किम में बैंक अवकाश
  • 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस): पूरे भारत में बैंकों की छुट्टी
  • 16 अगस्त (पारसी नव वर्ष- शहंशाही): बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
  • 18 अगस्त (श्रीमंत शंकरदेव की तिथि): गुवाहाटी में बैंक अवकाश
  • 28 अगस्त (पहला ओणम): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी
  • 29 अगस्त (थिरुवोनम): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी
  • 30 अगस्त (रक्षा बंधन): जयपुर और शिमला में बैंकों की छुट्टी।
  • 31 अगस्त (रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल): देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश।

साप्ताहिक अवकाश कब-कब

  • 6 अगस्त: रविवार
  • 12 अगस्त: दूसरा शनिवार
  • 13 अगस्त: रविवार
  • 20 अगस्त: रविवार
  • 26 अगस्त: चौथा शनिवार
  • 27 अगस्त: रविवार

5 दिन होगा बंद :

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) कहना है कि बैंकों के लिए कार्य दिवस सप्ताह में केवल 5 दिन ही रहे। साथ ही कर्मचारियों को 2 दिन का साप्ताहिक अवकाश मिले। हालांकि, कार्य दिवस के समयावधि में बढ़ाए जाने की घोषणा की है।

 

अगर आपको बैंक से कोई जरुरी काम है तो 5 अगस्त से पहले सभी काम करा ले। नहीं तो आपको बहुत सी कठिनाईओं का सामना करना पडेगा।

इसेभी पढ़िए – खेत में बना सकते हैं घर? निर्माण से पहले जान लें क़ानूनी नियम, अन्यथा बढ़ जाएगी ये परेशानी!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !