ATM Card Free Insurance Upto 5 Lakh Rupees, How To Apply.
ATM Card Insurance : आजकल ATM लगभग सभी के पास होता है। बीते कुछ सालों में सेविंग खातों (Saving Account) की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ हैं जिससे ये साबित होता है कि देश की एक बडी आबादी के पास एटीएम कार्ड है।
लोग एटीएम कार्ड को मामूली समझते हैं और इस पर मिलने वाली सुविधाओं को नजर अंदाज कर देते है। आपको ये पता होना चाहिए की एटीएम कार्ड से आपको 5 लाख रुपये तक का जीवन बिमा मिलता है। इस सुविधा की जानकारी काफी कम लोगो के पास है जिसके कारन लोग इसके सही से लाभ प्राप्त नहीं कर पते है।
आप जब किसी बैंक में Account Open करते हैं तो बैंक आपको हाथों हाथ ATM Card या फिर Debit Card देती है। जैसे ही बैंक के इस कार्ड को जारी करती है तो आपको दुर्घटना और असमय मौत का इंश्योरेंस मिल जाता है।
देश के सबसे बड़ी बैंक SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Personal Accident Insurance Non Air Bima, Debit Card होल्डर को मिल जाता है।
कैसे मिलता है 5 लाख का जीवन बिमा और आपको कैसे करना पड़ता है क्लेम ?
जो कोई भी शख्स किसी सरकारी या फिर किसी निजी बैंक का ATM कम से कम 45 दिनों से इस्तेमाल कर रहा है तो वो कार्ड के साथ मिलने वाली Bima Cover के लिए पात्र है। परन्तु ये समय की सीमा सभी बैंकों की अलग-अलग होती है साथ ही डेबिट कार्ड की लिस्ट पर भी इसकी बीमा की रकम तय होती है।
किसको कितना मिलता है इश्योरेंस / Who Gets ATM Card Insurance ?
इंश्योरेंस की राशि आपके ATM Card पर डिपेंड करती हैं। अगर किसी शख्स के पास SBI Gold Card है तो उसको 2 लाख तक का बीमा कवर मिलता है। बीमा कवर तब एक्टिव होता है जब दुर्घटना की तारीख बीते 90 दिनों के समय के भीतर एक बार उस कार्ड से किसी को भुगतान चैनल जैसे ATM, POS, E-COM पर इस्तेमाल किया गया है।
किस कार्ड पर मिलता है बीमा.
अगर आपके पास क्लासिक ATM Card है तो आपको 1 लाख रुपये का लाभ प्राप्त होगा। Platinum Card पर 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। वहीं साधरण Master Card पर 50 हजार रुपये, Platinum Master Card पर 5 लाख रुपये और Visa Card पर 1.5 लाख से 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है।
जरूर पढ़े : किसानों की हो गई बल्ले बल्ले, मिलेगें फ्री में ट्रैक्टर!