आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदों पर निकली भर्ती, जानें!

Anganwadi Bharti 2023 :

रीवा महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक ऊषा सोलंकी ने जानकारी दी कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 11 पद, आंगनवाड़ी सहायिका के 25 पर एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 2 पद पर निकली है भारतीय।

इन रिक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 9 संबंधित बाल विकास परियोजनाओं में 9 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। तो आप जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बता दें की संयुक्त संचालक ने रिक्त पदों की जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना कार्यालय रीवा शहरी के वार्ड क्रमांक 12, वार्ड क्रमांक 19 एवं वार्ड नंबर 33 में आंगनवाड़ी सहायिका का एक-एक पद की जगा है।

 

परियोजना कार्यालय सिरमौर के वार्ड डिहिया, हर्दी खुर्द एक माडौ-2, खम्हरिया 102, महरी, पड़री-5 आंगनवाड़ी सहायिका का एक इन पदों पर भारतीय निकली है।

एक पद रिक्त है एवं डोल-1 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद रिक्त है। परियोजना कार्यालय सिरमौर-2 के कुशवार-02 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद, परियोजना कार्यालय रायपुर कर्चुलियान क्रमांक एक के बरा कोठार- 1 कुड़या कला-1 और दुअरा-275 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक एक पद रिक्त है।

उन्होंने बताया कि रामनई एक, बरा-पैपखार-2 में आंगनवाड़ी सहायिका का एक एक पद रिक्त है। परियोजना कार्यालय मऊगंज के बहेरी चौबान पहाड़ी निरूपत सिंह, एवं शिवपूरा नेबूहा में सहायिका का एक एक पद रिक्त है।

नईगढ़ी के मुडिला में आंगनवाड़ी सहायिका का एक पद, हर्दी तिवरियान-01 एवं तेदुआ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक -एक पद, मनकहरी और जुड़मनिया रघुनाथ 01 में सहायिका का एक-एक पद रिक्त है।

आपको बता देकि गंगेव-02 के टिकुरी-37 मिनी केन्द्र, एवं सूरा क्रमांक-03 में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद रिक्त है। परियोजना कार्यालय 01 के पैपखार 04, देवरा 07, बिरहा कन्हाई में आंगनवाड़ी सहायिका का एक-एक पद रिक्त है।

जवा के शिवपुर, अंदवा कोठार, बरेतीकला 01 एवं भनिगवां 05 में आंगनवाड़ी सहायिका का एक-एक पद रिक्त है। और वही कुठिला, हनुमना के जड़कुड़ 2, रायपुरकर्चुलियान 02 के गुढ़ वार्ड क्रमांक-13 में और मनिकवार क्रमांक एक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद रिक्त है।

और पढ़िए – राशन कार्ड धारकों को हर महीने मिलेगी 5 किलो दाल, आप भी उठाएं लाभ! 

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !