किसानो के सबसे लोकप्रिय स्प्रेयर मशीन जानें, 50 प्रतिशत सब्सिडी कैसे मिलेगी!

Agricultural Machinery :

क्या है स्प्रेयर मशीन और इसकी विशेषता और उनका उपयोग और किंमत

किसानो के खेती में कृषि यंत्रों Agricultural Machinery की उपयोगिता को देखते हुए केंद्र सरकार अन्य कृषि यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान करती है। योजना के तहत किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध किये जाते है।

इसी प्रकारे सभी राज्य में केंद्र सरकार की और से निर्धारित नियमों के अनुसार सब्सिडी का लाभ भी दिया जाता है। इस प्रकारे किसानो को स्प्रेयर मशीन Sprayer Machine पर भी किसानों को सब्सिडी का लाभ जाता है।

 

किसानो को कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए सरकार की ओर से किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडीमिल जाती है।इस प्रकारे किसान स्प्रेयर मशीन की सहायता से अपनी फसल पर कीटनाशक का छिड़काव बड़ी आसानी से कर पाता है। किसान अपनी फसल की सुरक्षा औरअछि तरह देकभल कर सकता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देने वाले है। की आप स्प्रेयर मशीन sprayer machine पर सब्सिडी किस प्रकारे उठा सकते है। आइये जानते है। agriculture subsidy application form

Sprayer Machine Type स्प्रेयर मशीन के क्या प्रकार

आपको पता ही होंगा की बाजार में Sprayer Machine दो प्रकार की आ रही है। एक है जो ट्रैक्टर पर चलती स्प्रेयर मशीन Tractor Drawn Sprayer Machine और दूसरी है जो बैटरी स्प्रेयर मशीन Battery Operated Sprayer पर चलती है।

ट्रैक्टर पर चलती स्प्रेयर मशीन को ट्रैक्टर से लगाकर चलाया जाता है, और बैटरी स्प्रेयर मशीन को कभी भी कहि पर भी लाया लिझाया जा सकता है।

स्प्रेयर मशीन पर कितनी मिलती है सब्सिडी Subsidy

स्प्रेयर मशीन पर केंद्र सरकार की और से किसानों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रधान की जाती है। इस मई भी दो वर्ग के लोग होते है। how to apply for agriculture subsidy

इस में अनुसूचित जाति के किसान और अनुसूचित जनजाति से। छोटे जाती के वर्ग व महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। how to register for agriculture subsidy

सरकार के तहत इन्हें 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। सामान्य किसानो नो को स्प्रेयर मशीन पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी प्रधान की जाती है।

बाजार में किन स्प्रेयर मशीनों का है अधिक प्रचलन

किसानों को पता ही है की बाजार में बहुत कंपनियों की स्प्रेयर मशीनें उपलब्ध हैं। जबकि जिस कंपनी के स्प्रेयर मशीनों का प्रचलन अधिक हो, जो किसानों के बीच लोकप्रिय है। उसी के बारे में बताएंगे।

  • ग्रीव्स कॉटन जीएसबीएस 20
  • मित्रा Cropmaster 400
  • नेपच्यून हरियाल-08 मैनुअल
  • मित्रा Cropmaster 200
  • बलवान बीपीएस-35 (Balwaan BPS-35)
  • नेपच्यून एनएफ-10बी मैनुअल
  • बलवान बीकेएस-35 (Balwaan BKS-35)
  • नेपच्यून बीएस-21 प्लस बैटरी
  • मित्रा Cropmaster Reel 400
Documents Required for Application

स्प्रेयर मशीन पर सब्सिडी आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज ,आपको कोण कोणसी दस्तावजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं।

  • किसान का आधार कार्ड
  • किसान का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो।
  • किसान के बैंक खाते का विवरण
  • इसके लिए पासबुक की कॉपी
  • जातिप्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए यदि लागू हो तो)
  • ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर के लिए ट्रैक्टर की आरसी जरूरी है।

जरूर पढ़ें – राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब 10 किलो ज्यादा मिलेगा राशन, सरकार ने किया ऐलान!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !