जानें कृषि अवसंरचना फंड से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया!

Agriculture Infrastructure Fund :

भारत में किसानों को लोन मिलना एक जटिल प्रक्रिया माना जाता है। लोन के लिए काफी ज्यादा प्रोसेस, डॉक्यूमेंटेशन होने की वजह बहुत से किसान लोन नहीं ले पाते है। बहुत से लोग तो लोन इसलिए भी नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लोन पर काफी ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ता है।

कई फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोन लेना गलत नहीं है, लेकिन सही लोन का चुनाव न कर पाना गलत है और लोन की जरूरत अक्सर सभी को होती है। जब कोई बिजनेश करना चाहता है तो उन्हें लोन की जरुरत पड़ती ही है।

कृषि अवसंरचना कोष (Agriculture Infrastructure Fund) :

नेशनल एग्रीकल्चर इन्फ्रा फाइनेंसिंग फैसिलिटी देने वाले भारत देश में 472 बैंक हैं। यह सभी बैंक बहुत कम ब्याज पर लोन देती है। ब्याज दर की बात करें तो इन बैंकों से मात्र 4% ब्याज पर लोन मिल जाता हैं। सभी 472 बैंकों की लिस्ट इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

  • व्यक्तिगत किसान
  • एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी
  • कृषि उद्यमी
  • सरकारी एवं निजी भागीदारी वाले कृषि परियोजना
  • एफपीओ ( किसान उत्पादक संगठन )
  • किसान उत्पादक संगठन समिति
  • स्वयं सहायता समूह (सेल्फ हेल्प ग्रुप)
  • नए एवं पुराने स्टार्टअप

क्या है एग्रीकल्चर इन्फ्रा फंड से लोन देने का उद्देश्य

  • एग्री इन्फ्रा फंड या कृषि अवसंरचना कोष के द्वारा उन किसानों को लोन दिया जाता है जो कृषि से जुड़े स्टार्टअप यानी बिजनेस करते हैं।
  • कोल्ड स्टोरेज बनाने, वेयर हाउस का निर्माण करने जैसे 14 प्रोजेक्ट के लिए लोन दिया जाता है ताकि देश में कृषि से जुड़ी अवसंरचना का विकास हो सके। इससे किसानों को बहुत फायदा होगा।
  • ज्यादा कृषि उत्पाद सुरक्षित रहेंगे। उन उत्पादों से प्रोसेस्ड उत्पाद बनाया जा सकेगा। जिससे रोजगार सृजन भी हो सकेगा।
  • किसानों के लिए मार्केटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करना।

किन-किन प्रोजेक्ट्स के लिए लिया जा सकता है लोन

  • जैविक उत्पाद के प्रोडक्शन, पैकेजिंग और मार्केटिंग
  • नर्सरी
  • टिशू कल्चर
  • बीज के प्रोसेसिंग और उत्पादन
  • कस्टम हायरिंग सेंटर
  • स्मार्ट एग्रीकल्चर तकनीक के लिए मशीनों की खरीद पर ( जैसे : ड्रोन की खरीद, ब्लॉक चैन और एआई तकनीक )
  • लॉजिस्टिक्स की फैसिलिटी के लिए ( जैसे अगर कोई किसान रेफ्रिजरेटेड वाहन खरीदना चाहता हो, ताकि फलों और सब्जियों को लंबी दूरी तक भेजा जा सके। )
  • कोल्ड स्टोरेज का निर्माण
  • पैकेजिंग यूनिट का निर्माण
  • प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण

आवश्यक दस्तावेज

  • बैंक लोन आवेदन फॉर्म
  • किसान का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पैन कार्ड
  • पता का प्रमाण पत्र ( बिजली का बिल आदि )
  • व्यापार का पंजीयन ( उद्योग आधार आदि )
  • 3 वर्षों का आईटीआर रिटर्न ( यदि उपलब्ध हो )
  • 3 वर्षों का ऑडिटेड बैलेंस शीट ( यदि उपलब्ध हो )
  • जीएसटी सर्टिफिकेट ( यदि लागू हो )
  • जमीन का विवरण और प्रमाण ( लीज अथवा मालिकाना )
  • पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट
  • डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट ( डीपीआर )

लोन लेने की पूरी प्रक्रिया / आवेदन प्रक्रिया

योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले कृषि अवसंरचना कोष के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

सरकारी योजना ग्रुप