यदि आपके यहाँ भी है पुराना पेड़ तो सरकार देगी आपको पेंशन, बस यहाँ करना होगा आवेदन!

Old Tree Pension Scheme :

जैसे की आपको पता ही है की पेड़–पौधों की अंधाधुंध कटाई का असर जलवायु पर पड़ा है और इस बदलती जलवायु का असर सीधे खेती पर देखा जा रहा है। और इससे इंसानो पर भी असर हो रहा है।

आजकल प्राकृतिक आपदाओं की संख्या एवं भूमि के मरुस्थलीकरण में बढ़ावा हुआ है। जिसको रोकने के लिए सरकारों द्वारा जहां वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं पुराने वृक्षों की कटाई पर रोक लगा दी गई है।

इस कड़ी में हरियाणा सरकार ने राज्य में पुराने पेड़ों को बचाने के लिए नई योजना शुरू की है, जिसके तहत पुराने हो चुके पेड़ों की देखभाल के लिए सरकार पेंशन देने की घोषणा की है।

 

हरियाणा सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों के लिए पेंशन स्कीम की शुरुआत की है, जिसका नाम ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन’ योजना है। इस योजना को इसी साल सुरु की है।

इस स्कीम के तहत प्रदेश सरकार 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों की देखभाल व परवरिश करने वालों को पेंशन देगी। अगर आपके घर के आगे पुराण पेड़ है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।

पेड़ों की देखभाल करने वालों की कितनी पेंशन मिलेगी?

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन’ योजना से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इस योजना के तहत 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेड़ों को 2500 रुपए वार्षिक पेंशन दी जाएगी और वृद्धावस्था सम्मान पेंशन की भांति यह पेंशन राशि प्रतिवर्ष में बढ़ाई जाएगी।

यह राशि सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाएगी। इस प्रकार की योजना लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। अगर आप हरियाणा में रहते है तो इस योजना का जरूर लाभ ले।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह योजना पुराने पेड़ों की रक्षा और संरक्षण के लिए लागू की गई है। पेड़ पौधों से ही हमें सुरक्षित ऑक्सीजन गैस फ्री प्राप्त होती है।

वहीं 75 साल से उम्र में बड़े हुए पेड़ अपने फैलाव के कारण वातावरण में ऑक्सीजन ज्यादा पैदा करते हैं। इन पेड़ों पर कई प्रकार के पंछी भी अपना घोंसला बनाते हैं।

पेड़ के लिये पेंशन योजना का लाभ लेने के लिये आवेदन कहाँ करना होगा?

यदि किसी व्यक्ति के घर या स्वयं की ज़मीन पर 75 साल या उससे ज्यादा की उम्र का पेड़ है तो वो अपने संबंधित जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इसके बाद एक समिति द्वारा उस आवेदन का जाँच की जाएँगी। सत्यापन उपरांत सभी शर्तें पूरी पाई जाती हैं तो लाभार्थी व्यक्ति को पेड़ों से मिलने वाली पेंशन का लाभ दिया जायेगा।

इसेभी पढ़िए – बिना ब्याज के 50000 लोन मिलेगा घर बैठे, यहाँ से करे Apply!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !