PM Kisan Scheme : किसानो को 2000 की जगह खाते में आएंगे पूरे 4000 रुपये ।

PM Kisan Scheme :

14vi kist kaise milengi

केंद्र सरकार के तरफ से किसानो को कई तरह की सुविधाओंका लाभ दिया जाता है, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को अब दोगुना लाभ मिलेगा, केंद्र सरकार के तरफ से पहले किसानो को 2000 रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब उसमे बढ़ोतरी देखने को मिली है, यानि अब किसानो को 4000 रुपये दिए जायेंगे, अगर आप किसान है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानो को सालाना 6000 की आर्थिक सहयता दी जाती है, सरकार किसानों को अधिक पैसा बनाने में मदद कर रही है।

आपको बता दे की बहुत से किसान अपने वेरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से उन किसानों को 13वीं किस्त का पैसा नहीं मिला था, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में किसानों ने वेरिफिकेशन करा लिया है. अब 14वीं किस्त पर सरकार किसानों को 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये दे रही है, इस में जिस किसानो को 13 क़िस्त का लाभ नहीं मिल पाया था , उनको भी 13 क़िस्त का पैसा मिल जाएंगे।

दिया जा रहा है 13 किस्तों का पैसा

sarkari yojana ka labh kaise le

केंद्र सरकार की तरफ से अबतक किसानों के खाते में 13 किस्तों के पैसे दाल दिए जाये है, अब सभी किसान 14वि क़िस्त इंतजार कर रहे है,अगर कुछ किसानों को अभी तक उनका पैसा नहीं मिला है तो उन्हें एक के बदले दो भुगतान मिलेंगे। यानि सभी किसानो को 13वि और 14वि दोनों क़िस्त एकसात मिलने वाली है।

 

जाने कब मिलेंगी 14वीं किस्त

आपको बता दे की किसानो को 14वि क़िस्त अप्रैल से जुलाई के बीच दी जा सकती है, प‍िछले साल इसी अवध‍ि में म‍िलने वाली 11वीं क‍िस्‍त को 31 मई 2022 को खाते में दी गई थी, लेक‍िन इस बार 14वीं क‍िस्‍त के खाते में जल्‍द ही आ जाएँगी।

इस योजना के तहत अपात्र किसानों को निकाला जा रहा है बाहर

13vi kist ke paise kab milenge

पीएम किसान योजना में अनियमितता बढ़ने के बीच 1.86 अपात्र किसानों को इस योजना से बाहर कर दिया गया है, अभी यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना ई-केवाईसी और भूमि रिकॉर्ड के सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है.

पीएम किसान से जुड़ी शिकायत यहां करें

अगर आप किसान है और आपको 13वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो आप हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर या फिर इस नंबर पर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं, इसके अलावा ईमेल आईडी पर भी मेल करके अपनी समस्या बता सकते हैं,

और पढ़िए – https://yojanasarkari.net/jan-dhan-khaate-ke-paise-kaise-nikale/

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !