अब किसानों को नहीं लगाने पड़ेंगे बिजली विभाग के चक्कर, इस एप पर घर बैठे मिलेगी सभी सुविधाएँ!

Mor Bijli App :

किसानों सहित सभी आम लोगो को अक्सर बिजली कि किसी न किसी समस्या को लेकर बिजली विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं, चाहे वो नये कनेक्शन को लेकर हो या बिजली बिल को लेकर।

ऐसे में आम नागरिकों को बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए नई तकनीकों का उपयोग करने लगे। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को लेकर “मोर बिजली एप” का दूसरा वर्जन शुरू किया है।

जिसमें उपभोक्ताओं को यानि सभी किसानो को 36 प्रकार की सेवाएँ मिलेंगी। और इस app को used करने का तरीका भी बहुत आसान है। इस app को कोई भी used कर सकता है।

 

Mor Bijli App Download :

छत्तीसगढ़ सरकार ने मोर बिजली एप के पहले वर्जन को बिजली उपभोक्ताओं का अच्छा फीडबैक मिलने के कारण ही नागरिक सेवाओं को विस्तार देते हुए एप के दूसरे वर्जन भी तैयार किया है।

मोर बिजली एप 2.0 के माध्यम से अब उपभोक्ताओं को 36 प्रकार की सुविधा घर बैठे उपलब्ध हो सकेगी। यानि आप सभी बिजली बिल से जुड़े काम घर बैठे कर सकते है।

घर पर ही मिलेगी बिजली विभाग की सुविधा

इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि उपभोक्ताओं को अब मोर बिजली एप के पहले वर्जन से अधिक सुविधाएं घर बैठे ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए मोर बिजली एप दूसरा दफ्तर बन गया है।

बिजली विभाग से जुड़ी जरुरी जानकारियां छत्तीसगढ़ी बोली में उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि इस नए एप में हमारी सरकार द्वारा चलायी जा रही बिजली बिल हाफ योजना अंतर्गत उपभोक्ता को प्राप्त छूट की राशि के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी।

बिजली एप पर मिलेगी यह सुविधाएँ

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गये मोर बिजली एप 2.0 में 36 प्रकार की उपभोक्ता सेवाएं प्राप्त होगी। जिसमें बिल की जानकारी, गणना, दरें, बिल भुगतान सुविधाएं, जैसे ऑनलाईन भुगतान, नजदीकी भुगतान केन्द्र,

पिछले दो वर्षों का बिल भुगतान विवरण, बिजली बिल हाफ योजना में प्राप्त छूट की जानकारी, विद्युत आपूर्ति तथा बिल से जुड़ी शिकायतें जैसे बिजली बंद, बिल संबंधी शिकायतें, आपातकालीन तथा विद्युत अवरोध, ट्रांसफार्मर की खराबी आदि की सुविधाएं मिलेंगी।

इसके साथ ही एप पर नए बिजली कनेक्शन, नाम परिवर्तन, टैरिफ परिवर्तन, लोड बढ़ाने–घटाने, मीटर शिफ्टिंग जैसी सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन भी इस app से कर सकते है।

उपभोक्ता अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे। उपभोक्ता अपनी व्यक्तिगत प्रोफाइल जैसे– मोबाइल नम्बर जोड़ने–बदलने, ई–मेल आईडी के साथी बिजली कनेक्शन प्रोफाईल एप के माध्यम से बना सकते है।

ग्रामीण क्षेत्रों में पसंद किया जा रहा है एप

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल की जानकारी, बिजली बिल का भुगतान और बिजली बंद होने की शिकायत के लिए मोर बिजली एप का बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है।

बिजली बंद होने की लगभग 50 प्रतिशत से अधिक शिकायतें मोर बिजली ऐप के माध्यम से प्राप्त हो रही है। शिकायतों का समय–सीमा में निराकरण भी 70 प्रतिशत से बढ़कर अब 94 प्रतिशत हो गई है।

इसेभी पढ़िए – खेत में बना सकते हैं घर? निर्माण से पहले जान लें क़ानूनी नियम, अन्यथा बढ़ जाएगी ये परेशानी!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !