किसान भाइयो को अब नहीं उठना पड़ेगा DAP की बोरी, आ गया Nano DAP खाद, कीमत भी है मात्र इतनी।

NANO DAP :

Nano Urea can enhance farmer’s

किसान भाइयो को अब नहीं लेनी पड़ेंगी DAP की बोरी, पेन्ट की जेब में भी रखकर ले जा सकते Nano DAP खाद को, सबसे कम कीमतों मिलेगा यह खाद। अब सभी किसान खेती में कम लागत में ज्यादा मुनाफा पा सकते है।

ऐसे में किसान ऐसे खाद के तलाश रहे जो की कम दाम पर आये. इसी लिए यह नैनो डीएपी NANO DAP एक विकल्प बन कर सामने आया है. यह बहुत ही कम कीमतों में मार्किट में मिल जाएगा. और इससे NANO DAP से फसल को फायदा भी बहुत होता है आइये आपको बताते है इसके बारे में पूरी जानकारी।

जानिए कितनी है NANO DAP की किमत

PM Narendra Modi yojana

आज हम आपको इस लेख में Nano Dap की कीमत के बारेमें बताने वाले है, अगर Dap के खाद की बोरी लेते है तो इसकी कीमत 1350 रुपये है, जबकि Nano Dap की आधा लीटर की बोतल किसानों को 600 रुपये में मिल रही है।

 

इसके प्रयोग से कृषि की लागत और आयात पर निर्भरता घटेगी। आपको बता दे इसके प्रयोग से खेत केमिकल से मुक्त होगा। इस आधा लीटर की बोतल में नाइट्रोजन 8 एवं फास्फोरस 16 प्रतिशत है। इससे खेतो में बहुत ज्यादा फसल होंगी। जहा 50 किलो की डीएपी की बोरी ले जाने में किसानो को बहुत ज्यादा मसकत करनी पड़ती थी वह अब नहीं करनी पड़ेंगी।

इन क्षेत्रो में होता हाउ DAP का सबसे ज्यादा प्रयोग

Di-Ammonia Phosphate-DAP

डीएपी का सबसे ज्यादा इन राज्यों में इस्तेमाल होता है पंजाब, हरियाणा, बंगाल एवं उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में प्रति एकड़ छह से आठ बोरे दानेदार डीएपी का इस्तेमाल किया जाता है। तमिलनाडु में धान की फसल में दानेदार डीएपी की टाप ड्रेसिंग भीं की जाती है।

वही कर्नाटक और बिहार के किसानो की बात करे तो ओ मक्का, गन्ना एवं सब्जियों की खेती में भी डीएपी का इस्तेमाल करते हैं। नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया के इस्तेमाल से खेतों में केंचुओं की संख्या बढ़ेगी, जिससे भूमि को संरक्षित किया जा सकेगा।

एक एकड़ में करे Nano DAP का इतना छिड़काव

आधा लीटर की नैनो डीएपी की बोतल 50 किलो की परंपरागत डीएपी के बोरे के बराबर काम करती है। एक एकड़ खेत के लिए आधा लीटर की बोतल काफी है। नैनो यूरिया को किसानों ने स्वीकार कर लिया है, लेकिन अभी बोरी वाली यूरिया भी प्रयोग में है। इससे फसल और मिट्टी को नुकसान होता है। नैनो यूरिया के साथ दानेदार यूरिया की जरूरत नहीं है। इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।

और पढ़िए – किसानो के लिए खुशखबरी,अब पानी की नहीं होंगी कमी, मुख्यमंत्री ने 1003 करोड़ रुपए की सिंचाई योजनाओं को दी मंजूरी!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !