जाने 4 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना आयेंगा खर्च!

4kw Solar Panel :

आज हम आपको इस आर्टिकल में सबसे सस्ते सोलर पैनल के बारेमे बताने जा रहे है, और आपको लगाने का खर्च से लेकर सभी जानकारी इस आर्टिकल में देंगे। इसलिए इस आर्टिकल को आपको अंत तक पड़ना होगा।

अगर आप अपने घर में बड़े उपकरण यानि जैसे फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, चलाते है तो आपके लिए यह 4 किलोवाट सोलर पैनल बहुत फायदे मंद होगा। और इस से आपकी बिजली की भी बचत होगी।

यदि आपकी प्रतिदिन बिजली खपत लगभग 18 से 20 यूनिट है तो आप यह 4 किलोवाट सोलर सिस्टम आपके लिए रहता है। यह सोलर पैनल आपको बहुत की कम दाम में मिल जाएगा।

 

4kw Solar Panel Price :

यह 4 किलोवाट के सोलर पैनल आप 4 से 8 बैटरी वाले इन्वेटर पर भी लगा सकते है। यदि आप पुराने इन्वेर्टर पर 4 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने चाहते है तो आपके पास 4 बैटरी का इन्वेटर होना चहिये।

आपको बता दे की यदि आप 4 किलोवाट के Poly सोलर पैनल लगाना चाहते है तो आपको उसका खर्चा लगभग 1,12,000 रुपये आयेंगा। या फिर आप 4 किलोवाट का Mono सोलर लगा सकते है। इसको लगाने का खर्च लगभग आपको 1,32,000 रुपये आयेंगा।

चाहते तो आप Bifacial का सोलर पैनल भी लगा सकते है। इसको लगाने का खर्च आपको कम से कम 1,52,000 रुपये तक का आयेंगा। अब तक आपको हमने सिर्फ सोलर पैनल लगाने का खर्च बताया है।

अब अगर आपको पुराने इन्वेटर पर सोलर पैनल लगाने है तो आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर लेना होगा। आपको सभी सोलर चार्ज कंट्रोलर की कीमतों की लिस्ट निचे दी गई है।

  • Ashapower Neon 80 Iv ( Price – 14,700 )
  • Ashapower Neon 80 Iv ( 4kw Panel @48v )
  • Extra Cost ( Rs. 25,000 For Wire And Stand )
  • 4kw Total Cost ( Rs.1,52,000 For Wire And Stand ) With Poly Solar Panel
  • 4kw Total Cost ( Rs.1,72,000 For Wire And Stand ) With Mono Solar Panel

4kw का सोलर सिस्टम की कीमत

ये था सिर्फ सोलर पैनल का खर्चा अगर आप 1 नया 4 kw का सोलर सिस्टम लगाना चाहते है तो तो आपको कुल खर्च लगभग 2,45,000 रुपये!

इसेभी पढ़िए – क्या सोयाबीन जायेगा 6000 पार, यहाँ देखे आज के सोयाबीन मंडी भाव! 

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !