3 पशुओं के लिए पशु शेड बनाने हेतु सरकार दे रही 80 हजार की सब्सिडी, किसान और पशुपालक तुरंत करें आवेदन!

Pashu Shed Yojana :

यह पशुपालन किसानों का मुख्य रूप से पैसे कमाने का एक साधन होता है. पर उनकी वित्तीय स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण वे पशुओं का संरक्षण ठीक से नहीं कर पाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत किसानों एवं उनके पशुओं के लिए एक नई योजना की शुरूआत की है।

जिसका नाम है मनरेगा पशु शेड योजना. इस योजना के तहत पशुपालन करने वाले लोगों को उनकी भूमि पर पशु शेड लगाने के लिए लाभ दिया जा रहा है. यह योजना शुरुआत में 4 राज्यों में शुरू की गई इसके बाद यह पूरे देश में लागू कर दी गई. इस योजना का लाभ किन किसानों को और कैसे मिलेगा इसकी जानकारी आप इस लेख में देंगे, इसलिए इस लेख को अंत तक पड़ना होगा।

मनरेगा पशु शेड योजना की विशेषताएं :

इस योजना का लाभ लाभार्थियों किसानो को दिया जायेगा. इस योजना में पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी, इस योजना के मद्धम से गांव एवं छोटे शहरों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

 

गुणवत्ता युक्त पशु प्रजनन सुविधाओं का लाभ भी पशुपालक उठा पाएंगे. मुर्गी पालन एवं बकरी पालन जैसे कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर में बढ़ोत्तरी होगी.

मनरेगा पशु शेड योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म :

इस योजना का लाभ किसानों को मनररेगा अपनी देख रेख के अनुसार लाभार्थियों को इस योजना का लाभ देगा. इसके लिए एक सूची तैयार की जाएगी, और उसके अनुसार लोगों को लाभ दिया जायेगा. इसके बारे में अधिक जानकारी लाभार्थी अपने निजी पंचायत में जाकर हासिल कर सकते हैं.

मनरेगा पशु शेड योजना की सूची चेक करें :

इस योजना के लाभार्थी का मन सूची में शामिल है या नहीं यह वे अपने क्षेत्र के पंचायत में जाकर पंचायत सूचना बोर्ड में देख सकते हैं. इसकी सूची वहां संबंधित अधिकारीयों द्वारा लगा दी जाएगी.

इसेभी पढ़िए – सरकार दे रही है, किसानों को 15 हजार रुपए बाढ़ का मुआवजा,अभी करें आवेदन!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !