2000 Rs Note : मुफ्त में नहीं बदले जाएंगे 2 हजार के नोट! जानिए किस बैंक में कितना लगेगा चार्ज!

2000 Rs Note :

2000 Rs Note

23 तारीख से बैंकों में 2000 हजार के नोट बदलने का काम शुरू हो गया है। ऐसे में अब बैंकों की ओर से ग्राहकों के लिए नई समस्या खड़ी कर दी है। SBI सहित सभी बड़े बैंकों ने नोट बदलने को लेकर अपनी चार्ज लिस्ट जारी कर दी है।

हाल ही में RBI के तरफ से 2000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया है. इस दौरान आरबीआई ने कस्टमर्स की सहूलियत के लिए नोट बदलने का 23 मई से लेकर 30 सितंबर, 2023 तक का टाइम दिया गया है.

इस दौरान कस्टमर एक दिन में 20,000 रुपये तक 2000 रुपये के नोट बदल सकेंगे. अगर आप बैंक में ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको इसके लिए कुछ चार्ज भी देना पड़ेगा. इसलिए अच्छा है आप नोट बदलने से पहले बैंकों के नियमों के बारे में जान लें.

 

State Bank of India :

2000 Rs Note Change

इस घोषणा के बाद बैंकों ने 23 मई से नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है.आरबीआई ने इसकी कोई लिमिट नहीं लगाई है जिससे एक व्‍यक्ति कई बार नोट बदल सकता है या जमा कर सकता है.

इस पर रोक लगाने के लिए बैंकों ने अब नोट बदलने के चार्ज लेने का नियम बनाया है. कई बैंकों ने ट्रांजेक्‍शन पर सर्विस चार्ज लेने की बात कही है. हम आपको बता रहे हैं कि SBI सहित अन्‍य बड़े बैंक कितना शुल्‍क नोट बदलने पर लेंगे.

एसबीआई देगा 3 मुफ्त डिपॉजिट

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) महीने में 3 मुफ्त कैश डिपॉजिट की सुविधा ही देगा. इसके बाद बैंक ने 50 रुपये और जीएसटी वसूलने की बात कही है.

किसी ग्राहक को अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए भी यही सुविधा लागू होगी. मशीन के जरिये कैश जमा करने पर कोई चार्ज नहीं है, जबकि डेबिट कार्ड के जरिये जमा करने पर 22 रुपये और GST देनी होंगी।

एचडीएफसी दे रहा 4 फ्री ट्रांजेक्‍शन

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी (HDFC Bank) ने हर महीने 4 फ्री में ट्रांजेक्‍शन देने की बात की है. इस लिमिट के बाद बैंक 150 रुपये ट्रांजेक्‍शन शुल्‍क लेगा. लिमिट के बाद कस्‍टमर 2 लाख रुपये हर महीने जमा कर सकेंगे. इसके ऊपर प्रति हजार 5 रुपये या 150 रुपये और टैक्‍स देना पड़ेगा.

आईसीआईसीआई बैंक भी 4 ट्रांजेक्‍शन दे रहा

निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई (ICICI Bank) ने कस्‍टमर को महीने में 4 बार फ्री ट्रांजेक्‍शन की सुविधा दी है. इसके बाद हर ट्रांजेक्‍शन पर 150 रुपये शुल्‍क लगेंगी।

ग्राहक एक महीने में अपने बचत खाते में 1 लाख रुपये ही जमा कर सकते हैं. इस लिमिट के बाद प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये या 150 रुपये दोनों में जो भी ज्‍यादा होगा, शुल्‍क के रूप में देना होगा.

और पढ़िए – किसानो को खेती में तारबंदी के लिए मिलेंगी 50% सब्सिडी, यहाँ से करे आवेदन!

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !