Solar Panel Scheme 2023 : सरकार लेकर आई है एक नई योजना, 10 साल तक नहीं देना होगा Bijli Bill!

Solar Panel Scheme 2023 :

हरियाणा सरकार की और से बड़ी Solar Panel Yojana शुरू की है। इस योजना के तहत आपको 10 साल तक बिजली बिल से छुटकारा मिलता है। इस एक रुपये कभी खर्च नहीं आएगा।

आपको बता देकि Solar energy पर Sarkar का फोकस है। इस योजना के साथ आप कमाई भी कर सकते है। इस Soalr Panel को आप कहीं भी इंस्टॉल करा सकते हैं।

आपकी बिजली के भारी-भरकम बिल की टेंशन भी 10 साल तक खत्म हो सकती है। दरअसल, Soalr Panel लगाने वालों को केंद्र Sarkar का न्‍यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय रूफटॉप सोलर प्‍लांट पर 30 फीसदी सब्सिडी दे रही है।

 

इस सोलर पैनल लगाने में आपको बिना सब्सिडी के रूफटॉप Soalr Panel लगाने पर करीब 1 लाख रुपए का खर्च आता है। यदि आप योजना का लाभ लेकर लगते है तो आपको कम खर्च आएगा।

एक Solar Panel Plant की कीमत तकरीबन 1 लाख रुपए है। सब्सिडी के बाद एक किलोवॉट का सोलर प्लांट मात्र 60 से 70 हजार रुपए में कहीं भी आप लगा सकते हैं। वहीं, कुछ राज्य इसके लिए अलग से अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।

कहां से खरीदें Solar Panel,

  • Soalr Panel खरीदने के लिए आप राज्य Sarkar की renewable energy development authority से संपर्क होगा।
  • राज्यों के प्रमुख शहरों में कार्यालय बनाए गए हैं।
  • हर शहर में प्राइवेट डीलर्स के पास भी Soalr Panel आपको मिल जायेंगे।
  • अथॉरिटी से लोन लेने के लिए पहले संपर्क करना होगा।
  • सब्सिडी के लिए फॉर्म भी अथॉरिटी कार्यालय से ही मिलेगा।

25 साल होती है सोलर पैनलों की उम्र

सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है। यह बिजली आपको सौर ऊर्जा से प्राप्थ होती है। इसका पैनल भी आपकी छत पर लगेगा।

यह प्लांट 1kw से 5kw क्षमता तक होंगे। यह बिजली न केवल निशुल्क होगी, बल्कि प्रदूषण मुक्त भी होगी।

500kW Solar तक के Soalr Panel मिलेंगे

Sarkar की तरफ से पर्यावरण संरक्षण के लिए इस योजना को शुरू की गई। जरूरत के मुताबिक, 500kw तक की क्षमता के सोलर पावर पैनल लगा सकते हैं।

अगर आप 500kw का पैनल लगाना चाहते है तो आपको कुल खर्च 50 हजार रुपये आएगा। चहेतो आप अपने हिसाब से इस पैनल को लगा सकते है।

10 साल में बदलनी होगी बैटरी

सोलर पैनल में मेटनेंस खर्च नहीं आता, लेकिन हर 10 साल में एक बार बैटरी बदलनी होती है। इसका खर्च करीब 20 हजार रुपए होता है। इस Soalr Panel एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते है।

AC भी चलेगा

1kw क्षमता के Soalr Panel में आमतौर पर एक घर की जरूरत की पूरी बिजली मिल जाती है। अगर एक एयरकंडीशनर चलाना है तो 2 Kilowatt और 2 एयर कंडीशनर चलाना है तो 3kw Soalr Panel की जरूरत होगी।

बैंक से मिलेगा होम लोन

Solar Power प्लांट लगाने के लिए अगर एकमुश्त 60 हजार रुपए नहीं है, तो आप किसी भी बैंक से होम लोन ले सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को होम लोन देने की घोषणा दी है।

इसेभी पढ़िए – किसानो को ९०% सब्सिडी पर मिल रहे है ट्रैक्टर !

सरकारी योजना ग्रुप
Farming Idea : पिली नहीं बल्कि इस हल्दी की खेती कर आप कमा सकते है डबल मुनाफा ! Personal Loan लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां! Ration लेने के लिए लाइन में खड़े रहने का झंझट ख़तम, अब बैंक खाते में आएंगे अनाज के पैसे ! Garib Kalyaan Scheme 2023 : इस योजना के तहत राशन कार्ड धारक को मिलेंगा फ्री राशन ! बच्चियों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, करे आवेदन !