LPG Price :

आपको बता देकी एक जून को LPG सिलेंडर के रेट अपडेट होंगे। अक्सर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas) बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी के रेट (LPG Latest Rate) अपडेट करते रहते है।
एक मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। अगर मोदी सरकार के कार्यकाल की बात करें तो 1 जून 2014 को दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 905 रुपए प्रति सिलेंडर थी।
LPG Latest Rate :

वहीं सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 414 रुपए थी। अगर सब्सिडी की बात छोड़ दें तो घरेलू सिलेंडर के दाम इन 9 सालों में केवल 198 रुपये ही बढ़े हैं, लेकिन सब्सिडी वालों के लिए आज के डेट में यह 700 रुपये से अधिक महंगा है।
बीते 26 मई को मोदी सरकार ने केंद्र की सत्ता में 9 साल पूरे किए। नरेंद्र मोदी का बतौर प्रधानमंत्री पहला कार्यकाल मई 2014 से 2019 और दूसरा 2019 से अब तक जारी है। इन दोनों कार्यकाल के दौरान देखेंगे कि LPG सिलेंडर के दाम पर कितना प्रभाव पड़ा। एनॉलिसिस का बेस मई 2014 की कीमते होंगी।
एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी इसी रेट पर मिल रही है। इंडियन ऑयल के आंकड़ों के मुताबिक यही सिलेंडर बिना सब्सिडी के 1 मई 2014 को दिल्ली में 928.50 रुपये का था। यानी कुल 9 साल में केवल 174.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
इसेभी पढ़िए – जून से लागू होंगे नए नियम, PNB खाताघारोकों के लिए बड़ी खबर!